Holi Shayari 2024: इस लेख में आपको होली शायरी हिंदी में Happy Holi Shayari in Hindi का नवीनतम और सबसे सुंदर संग्रह मिलेगा। जिसके साथ, नई और रचनात्मक होली छवियों तस्वीरें फोटो Holi Images, Pictures, Photos भी मिलेगी। जिन्हे आप अपने दोस्तों, रिस्तेदारो और परिवार के लोगो को होली की शुभकामनाएं भेजने के लिए आसानी से साझा और डाउनलोड कर सकते है।
इस पोस्ट में हमने अपने पाठकों के लिए होली शायरी Holi Shayari, Radha Krishna Holi, Radha Krishna Holi Images, Holi Shayari Love, Romantic Holi Shayari, Hindi Holi Shayari, Funny Holi Shayari का एक विशाल संग्रह लिखा है। जिन्हे कोई भी आसानी से कॉपी और डाउनलोड कर सकता है। यहाँ से आप अपनी पसंद की शायरी का चुनाव और अपने प्रियजनों को होली की शुभकामना देने के लिए व्हाट्सप्प से भेज सकते है। अपनों को होली की बधाई देने के लिए यहां हम आपके लिए होली शायरी हिंदी में और होली शायरी इमेज लेकर आए हैं।
होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली हिन्दू धर्म के मुख्या त्योहारों में से एक है। जो हर साल फाल्गुन महीने के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस त्योहार के मौके पर लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं, पिचकारियों से पानी फेंकते हैं, गाने गाते और नाचते हैं और सुनहरे रंग के उत्सव में मीठे और नमकीन पकवानो का लुत्फ़ उठाते है।
शायरी का अर्थ होता है कुछ ख़ास अल्फ़ाज़ जिन्हें एक समाज अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल करता है। होली एक ऐसा त्योहार है जो हमारे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार के मौके पर, हम आपके लिए लाये हैं दसों शानदार होली शायरी जो आपके और आपके परिवार और दोस्तों के बीच अपने भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेंगे।
आपके शब्द हमेशा मधुर रहें, आपकी झोली खुशियों से भरी रहे, और मेरी तरफ से आप सभी को होली की ढेरो शुभकामनाएं।
जैसा की इस दिन सभी एक-दूसरे को गले लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं। इससे पता चलता है कि होली एकजुट रहने का संदेश देती है। आप होली की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में देखना पसंद करेंगे। आप इस लेख की मदद से अपने प्रियजनों को होली की शुभकामनाएं हिंदी में भेज सकेंगे।
- 1. सर्वश्रेष्ठ होली शायरी हिंदी में – Happy Holi Shayari in Hindi 2024 with Holi Images:
- 2. Radha Krishna Holi Shayari राधा कृष्ण होली शायरी:
- 3. Holi Shayari for Advance Wishes होली की एडवांस शुभकामनाएं:
- 4. Best Happy Holi Shayari in Hindi With Holi Images:
- 5. Romantic Holi Shayari For Love होली की रोमांटिक शायरी:
- 6. Holi Shayari For Girlfriend प्रेमिका के लिए होली शायरी:
- 7. Best 2 Line Holi Shayari होली शायरी 2 लाइन:
- 8. Holi Shayari In Hindi For Whatsapp:
- 9. Latest Happy Holi Shayari In Hindi:
- 10. Holi Attitude Shayari In Hindi:
- 11. Happy Holi Shayari In Hindi And English:
- 12. Holi Shayari Hindi Main होली शायरी हिंदी में:
सर्वश्रेष्ठ होली शायरी हिंदी में – Happy Holi Shayari in Hindi 2024 with Holi Images:
सर्वश्रेष्ठ होली शायरी हिंदी में: होली के त्योहार को ओर भी अधिक धूमधाम से मनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होली की शायरी Holi Shayari एक अच्छा माध्यम होता है। यहां हम आपके लिए लाये हैं कुछ बेहतरीन होली की शायरियाँ और होली की सुन्दर फोटो और छवियों ले कर आए है। हमने यहाँ दी जा रही सुन्दर शायरी को होली की फोटो पर लिख कर उन्हें और आकर्षक व सुन्दर बना दिया है। ये शायरी और फोटो आपके सबसे प्यारे दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने के लिए बहुत उपयुक्त हैं।
लाल रंग आप के गालो के लिए,
काला रंग आप के बालो के लिए,
नीला रंग आप के आँखों के लिए,
पिला रंग आप के हाथो के लिए,
गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए,
सफ़ेद रंग आप के मन के लिए,
हरा रंग आप के जीवन के लिए,
होली के इन सात रंगों के साथ,
आपकी जिंदगी रंगीन हो।
फागुन की मस्ती लायी है ये होली,
भीगा है हर लहंगा हर चोली,
डूबे है सभी मस्ती में आज,
घूम रही है मस्तानो की टोली,
भूल जाओ गीले शिकवे आज,
डुबो मस्ती में हर जुबान यही है बोली,
रंग लो खुद को इन खूबसूरत रंगों में,
आ गयी है फिर तुम्हे भिगोने ये होली,
हैप्पी होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
लाल, गुलाबी, नीला,
पीला हाथों में रंग लिए समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी,
कर के मीठी भेंट,
भर भर के जाम पिलाओ ,
छंग और मृदंग बजाओ,
गिले -शिकवे भूल जाओ ,
मन गलियारें चहके,
ऐसी सतरंगी चादर फहराओ ,
आओ सब मिलकर होली मनाओ।
रंगों से भरी इस दुनिया में,
रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले शिकवे भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली,
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली,
हर तरफ यही धूम है मची,
बुरा ना मानो होली है होली।
होली के इस रंगीन त्यौहार की शुरुआत हो रही हैं, आप सभी को होली की शुभकामनाएँ।
Radha Krishna Holi Shayari राधा कृष्ण होली शायरी:
Radha Krishna Holi Shayari: होली पर राधा और कृष्ण का जुड़ाव सदा से रहा है। उनकी प्रेम कहानी को याद करके हम इस उत्सव के सुखद अनुभव का लुफ्त उठा सकते हैं। अगर आप अपने दोस्तों या अपनी प्रियजनों को राधा कृष्ण होली शायरी भेजना चाहते हैं, तो आप उन्हें निचे दिए गए इमेज के साथ-साथ इन शायरियों को भी भेज सकते हैं।
कृष्ण राधा संग खेंले होली,
कृष्ण रंग रंगी राधा लग रही भोली भोली,
उडायो गुलाल भर भर झोली,
तुम खेलो, हम भी खेलें,
रंगो का त्यौहार है होली,
आपको होली की शुभकामनाएं,
हैप्पी होली। हैप्पी होली।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली।
आज है होली मेरे गिरधारी,
रंग लो मुझे अपने प्यार में,
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में,
कोई देख ना पाए मोहे इस संसार में,
होली की शुभकामनाएं।
जय श्री राधा कृष्णा। 🙏
मथुरा की खुशबू,
गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध ,
बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद,
कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भारी होली।
रास रचाये गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें।
होली खेलें राधा संग कृष्ण,
उड़े गुलाल अबीर और रंग,
होली खेलें सभी एक संग,
होली है रिश्तो का संगम।
सुना हैं होली आ रही हैं,
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर,
दिल का रंग चुरा लेते हैं।
होली खेल रहे गिरधारी,
खेल रहे बांके बिहारी,
आपको होली की ढेरो बधाई
और शुभकामनाएं ढेर सारी।
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसलिए खास है होली।
पलकें भी भिगेंगी नयन भी भीग जाएंगे,
तन जो भिगेगे तो मन भी भिग जाएगा,
मिलन बरसों का है जी हर के रो लेने दो,
सनम भी भीगेंगे सजन भी भीग जाएंगे।
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो,
मस्ती हो कभी ना लो,
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बौछार,
आया होली का त्यौहार।
Holi Shayari for Advance Wishes होली की एडवांस शुभकामनाएं:
Holi Shayari for Advance Wishes: अपनों को बेस्ट होली शायरी से एडवांस में विशेष भेजे। होली का माहौल सब जगह फैला हुआ। ऐसे में हम उन लोगों के होली की शायरी लिखी है, जो होली से पहले अपने प्यारे और निकटतम लोगों को शुभकामनाएँ देना चाहते हैं। ये शायरी उन लोगों के लिए हैं जो विभिन्न स्मार्टफोन ऐप्स के जरिए होली की शुभकामनाएँ भेजना पसंद करते हैं। शायरी, होली की अग्रिम एडवांस शुभकामनाएं देने का एक अच्छा तरीका है । इन शायरियों में, आप एक दूसरे को होली की चटपटी और मीठी शुभकामनाएं भेज सकते है।
रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली।
हैप्पी होली इन एडंवास।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से।
आपको एडवांस में हैप्पी होली।
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें,
रंग बदलने वालो से डरें,
हैप्पी होली इन एडंवास।
गुजिया की महक आने से पहले,
रंगों में नहाने से पहले,
होली के नशे में गुम होने से पहले,
हम आपसे कहते है हैप्पी होली सबसे पहले।
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
हैप्पी होली इन एडवांस।
कबीर जी ने कहा था,
काल करे सो आज कर,
आज करे सो अब,
नेटवर्क डाउन हो जायेगा,
फिर Wish करेगा कब,
इसीलिए हैप्पी होली इन एडवांस।
होली के रंगों में खुशियाँ मिले,
मिले सभी अपनों का साथ,
मनाओ खूब मस्ती से आने वाली होली,
मुबारक हो एडवांस में होली का त्यौहार।
इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए,
क्यों ना एडवांस में ही होली की राम-राम हो जाए।
Best Happy Holi Shayari in Hindi With Holi Images:
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख सम्रद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
रंग रंगीला माहौल हो,
अपनों का साथ हो,
स्वादिष्ट पकवानों की मिठास पास हो,
फिर देरी किस बात की करते हो यारों,
उठाओ गुलाल और मचाओ धमाल यारों।
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए,
बिछड़ा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उससे,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
आज रंगीन यह त्यौहार आया है,
साथ यह अपने ढ़ेरों खुशियाँ लाया है,
मुझसे पहले न रंग दे कोई तुम्हें,
इसलिए बधाइयों का रंग सबसे पहले पहुंचवाया है।
इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,
तुझे अपनी बाहों में उठा के,
मेरे होठों को तेरे होठों से मिलाना है।
कर देंगे सबके चेहरों को लाल,
होली की ऐसी खुमारी छायी है,
लगा दो रंग आज कोई बचके ना जा पाए,
क्युकी सबसे सतरंगी होली आयी है,
हैप्पी होली दोस्तों।
Amazing Holi Shayari For Family होली की शायरी फैमिली के लिए:
Holi Shayari For Family: परिवार के लिए धमाकेदार होली शायरी: अपने परिवार के साथ होली मनाने का मज़ा अलग होता है। इस शायरी में, आप अपने परिवार के साथ ख़ुशी और उमंग का जश्न मनाने के लिए शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये शायरी आपके परिवार के बीच बढ़ती ख़ुशियों को दर्शाते हुए आपके रिश्तों को मजबूत बनाएगी।
जो नफरत का कर दे उपचार,
वही है होली का त्यौहार,
जब माँ खिलाये पकवान और करें दुलार,
वही है होली का त्यौहार,
जिस के रंगों में रंग जाए संसार,
वही है होली का त्यौहार,
जो आपसे मिलवाये बार-बार,
वही है होली का त्यौहार।
पिचकारी की लगी बाजारों में बौछार,
हर कोई मांगे रंग भिरंगी पिचकारी मेरे यार,
हर बच्चे को प्यारा होली का त्यौहार,
इसलिए गुलजार है होली का त्यौहार।
होली आई,
होली आई,
अनगिनत रंग अपने संग लाई,
घरों में पकते पकवान और मिठाई,
मेरी तरह से सबको होली की बधाई।
इस होली तुम अंग से अंग लगाना,
छूटे ना जो जिंदगी भर,
पिया जो मोहे ऐसे रंग लगाना।
रंगों के होते कई नाम,
कोई कहे पिला कोई कहे लाल,
हम तो जाने बस खुशियों की होली,
राग द्वेष मिटाओ और खेलो होली।
होली के खूबसूरत रंगो की तरह से,
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से ,
बहुत बहुत रंगो भरी उमंगो भरी शुभकामनाएँ।
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो।
Happy Holi Shayari For Friends होली शायरी दोस्तों के लिए:
दोस्तों के लिए बेस्ट होली शायरी: होली के मौके पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना बहुत ही ख़ास होता है। इस शायरी में, आप अपने दोस्तों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं देते हुए उन्हें ख़ुश करने का तरीका सिखा सकते हैं। इन शायरियों को अपने दोस्तों को समर्पित करें और अपनी दोस्ती को और भी मजबूत बनाएं।
अर्ज़ है,
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह वाह! वाह वाह!
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
मेरे दोस्त आपको मुबारक हो रंगो से भरी यह होली।
हैप्पी होली मेरे दोस्त।
हर त्योहारों का होता अपना मिजाज,
खुशियों का संदेश देता हर एक साज,
त्योहारों का राजा है हमारा देश,
मिलकर रहें, खुश रहें,
यही है होली का संदेश।
कुछ रंग बिखरे है अल्फाजों में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासों में,
हर रंग आज छू कर तुम्हें,
घुल के समा रहे है मेरी सांसों में,
होली मुबारक हो मेरी जान।
होली का त्यौहार हर किसी को लुभाता,
रंगों की खुशबू से वातावरण महकाता,
कही हरा तो कही लाल रंग दिखाई देता,
चारों तरफ हैप्पी होली का शोर सुनाई देता।
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हंस दे अगर वो तो उसे बाँहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहां से कहकर हैप्पी होली।
होली का रंग तो कुछ पलों में धुल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है जिंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा।
करते है अपने दिल से ये दुआएं,
होली के सारे रंग आपकी जिंदगी में भर जायें,
हो सभी ख्वाव आपके पल में पूरे,
फिर कभी कोई गम आपकी जिंदगी में लौट कर ना आए।
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी इस बार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Romantic Holi Shayari For Love होली की रोमांटिक शायरी:
होली एक ऐसा त्योहार है जो प्रेम के रंगों से भरा हुआ है। इस त्यौहार में प्रेम सबसे गहरा रंग है। इसलिए इस दिन आप अपनी प्रेमिका को अपने प्रेम के भावों के साथ यहाँ दी जा रही प्यार भरी रोमांटिक होली शायरी इमेजेज और फोटो के साथ भेज सकते हैं। होली को एक रोमांटिक त्योहार की तरह भी देखा जाता है, जिसमें रंग और प्रेम दोनों ही एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इस होली, अपनी प्रेमिका को अद्भुत होली शायरी के साथ सुन्दर होली की फोटोज भेजें जो उन्हें आपके प्रेम के भावों के बारे में बताएगी।
होली तो बस एक बहाना है,
हमें साजन के करीब जो आना है,
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे,
ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे।
तुम मानो या ना मानो हमको है प्यार,
हम प्यार का इन शब्दों में करते है इजहार,
मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली पर आपके दामन में ढेरो खुशियाँ बिखर जाए,
होली के रंग गुलाल से आपका अंग अंग निखर जाए,
मेरी दिल से यही है दुआ कि मेरी प्रेमिका बनो तुम,
और ये जिंदगी होली के रंगो सी सवर जाए,
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
रंगो को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियाँ बहाई हैं,
होली की धूम मची है,
भांग की खुमारी छाई है,
तन में मस्ती, मन में मस्ती,
फागुन की मस्ती छायी है,
दिलो को दिलो से जोड़ने,
रंगो भरी होली आयी है।
तुझ संग मैंने अब तक खेली,
कल्पना में होली,
यह बात अब तक तुझ से.
नहीं है बोली,
कोई रंग ना बिखेरा,
न खेली रंग गुलाल वाली होली,
तेरे सुंदर रूप को देख,
अंतरात्मा मेरी बोली,
कल्पना में बहुत खेली होली।
बिना किसी टोली,
तुझ संग खेलूंगा प्यार वाली होली।
नाईट सूट में तू लगे कमाल,
मजा आए जब उड़े गुलाल,
कर दू मैं तेरी चोली लाल,
होली मनाए संग और रंग गुलाल।
आ तुझे भीगा दूं जरा,
तुझे प्यार के रंग लगा दूं जरा,
करीब आयूँ रंग लगाने तुझे,
और इसी बहाने सीने से लगा लूं जरा।
तेरे अंग अंग में रंग लगा दे,
आ जा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।
जुबां पे तेरा स्वाद,
बदन पे तेरा रंग,
मैं तो पुरे साल,
तेरे नाम की होली खेलता हूँ।
जान गुलाल तो एक बहाना है,
दूरियां को दिलों से मिटाना है,
तो फिर कैसा ये शर्माना है,
होली को सिर्फ तुम संग मनाना है।
Holi Love Shayari In Hindi:
इस होली, मैं आपके लिए कुछ बेहतरीन प्यारभरी होली लव शायरी लेकर आया हूँ। जो आप अपनी प्रेमी प्रेमिका को भेज सकते हैं। इन शायरियों के साथ, यहाँ सुन्दर होली की फोटो भी साझा कर रहा हूँ। ये शायरी और होली इमेज उन्हें आपके दिल के भावों के बारे में बताएगी और आपके प्रेम को इस होली के रंगों के साथ जोड़ेगी।
सूरज की पहली किरण में रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो।
होली के दिन ये मुलाक़ात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ याद रहेगी।
काबिल-ए-तारीफ है तेरी मोहब्बत भी,
चंद मुलाकाते क्या कर ली,
इश्क के रंग में ही रंग गये।
आपने भरे जीवन में हमारे रंग,
हमारा हर दिन आपने ही संवारा,
इस होली पर हमारी शुभकामना है,
आप पर हो ख़ुशी के रंगों की बौछार।
टूटे दिल से कैसे मनाऊं,
इस होली में कैसे मुस्कुराऊं,
मेरे हाथ तो भीगे है आंसुओं से मेरे,
इन हाथों से कोई रंग कैसे उठाऊं।
इस बार होली कुछ इस तरह मनाएंगे,
आपके घर आकर आपको रंग लगाएंगे,
नींद में सोये होंगे आप आराम से,
हम आपको लाल पिला कर जाएंगे।
खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गाओ खुशियां मनाओ,
बोलो मीठी बोली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली।
नेचर का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपके संग होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
की आप वो रंग उतारने को तरसे।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
आपको मुबारक ये होली।
Holi Shayari For Girlfriend प्रेमिका के लिए होली शायरी:
Holi Shayari For Girlfriend: यहां आपकी प्रेमिका के लिए प्यारी होली शायरी हिंदी में दी जा रही है। होली शायरी का इस्तेमाल करके आप अपनी गर्लफ्रेंड को होली 2024 की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। साथ ही ये होली शायरी आपको यह बताने में मदद करेंगी कि वह आपके लिए कितनी खास हैं। हमने ये होली शायरी कुछ इस तरह से लिखी है कि आप जिसे भी भेजेंगे वह आपसे जरूर खुश होगा।
गुलाल का रंग,
गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
!! अरे ये क्या ??
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!
निकलो गलियों में बना के टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो,
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।
भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये,
दिन का उजाला बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये।
आ जाओ अगर आज तो मिलकर खेले होली,
बढ़ जाए अपना प्यार जो मिलकर खेलें होली,
काश, इस बरस हम फिर हों साथ,
एक बार फिर हम तुम मिलकर खेंले होली।
मोहब्ब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे,
आज तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.।
इन रंगों से भी सुन्दर हो जिंदगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली,
ऐ मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अब तक निशानी का वो रूमाल गुलाबी है।
दिल ने सोचा,
किसी अपने को याद किया जाए,
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यूँ ना आपसे शुरूआत की जाए।
अब क्या रंग और क्या होली,
वो तो Valentines’के दिन ही,
किसी ओर की हो ली।
मुबारक हो आपको ये होली।
अब क्या खा़क मनाऊँगा होली,
जब वो ही किसी और की हो ली।
Best 2 Line Holi Shayari होली शायरी 2 लाइन:
Best 2 Line Holi Shayari होली शायरी 2 लाइन: Here you can find the latest collection of 2 Line Holi Shayari in hindi for sending someone a sweet Holi wishes as a short message.
न जीत का न हार का,
होली का त्यौहार तो बस है प्यार का।
रंगों की ना होती कोई जात,
वो तो बस लाते है खुशियों की सौगात।
रंग का खुमार ऐसे बरस रहा है,
हर कोई खेलने को होली तरस रहा है।
होली है दिवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आए तो मवाली मत समझना।
मुबारक हो आपको रंगों की बहार,
क्योंकि आ गया है होली का त्यौहार।
तुम्हारे बगैर किस बात की होली,
बस एक दिन है जैसे तैसे गुजार लेंगे।
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।
Beautiful Short Holi Shayari In Hindi:
Here are few Beautiful Short Holi Shayari In Hindi for this holi.
लाल, गुलाबी, नीला और पिला हाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी करके मीठी भेंट।
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता.।
जमाने के लिए तो कुछ दिन बाद होली है,
मगर मुझे तो रोज रंग देती है ये यादें तेरी।
उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में,
एक त्यौहार ही तो है जो हमें रंगीन बनाते है।
दिल ने एक बार और कहना माना है,
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है।
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके लाल पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा,
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा।
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
लाल हो या नीला हर रंग तुझे लगाना है,
होली कैसे खेलते है आज तुझे बताना है।
होली होती है दीवाली मत समझना ,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना ।
रंगों की बौछार नहीं नजरों की इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता।
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया।
Holi Shayari In Hindi For Whatsapp:
व्हाट्सएप के जरिए हम अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों से बड़ी आसानी से बातें कर सकते हैं। इसीलिए होली पर भी हम अपने लोगों को अपनी दुआओं और शुभकामनाओं से नहीं वरन शायरी के जरिए भी विश कर सकते हैं। इससे दूर हमारे रिश्तेदार और दोस्त हमारे उन्हें समझ सकते हैं जो हमारी भावनाओं को नहीं समझते हैं। Holi Shayari In Hindi For Whatsapp व्हाट्सएप स्टेटस को और भी खास बनाने के लिए आप निचे दिए गए शायरियों का उपयोग कर सकते हैं।
फाल्गुन का महिना वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल वो नटखट का खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण,
खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली आयी रंगों की बहार लाई,
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली,
कोई हम से बच न पायेगा ये है,
रंग बी रंगों की होली,
होली मुबारक हो।
ए खुदा आज तो रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे ।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
Beautiful Holi Shayari Hindi होली शायरी हिंदी:
बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा,
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा,
हो देखो नाचे मोरा मनवा।
शेर कभी छिपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो हैप्पी होली कहने के लिए,
एक तारीख आने का भी इंतजार नहीं करते।
होली है भाई होली है,
बुरा न मानो होली,
आओ मिल के खुशियाँ मनाएं,
अपनों को हम रंग लगाएं।
आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।
लाल हो या पीला,
हरा हो या नीला,
सुखा हो या गिला,
एक बार रंग लग जाये,
तो हो जाये रंगीला।
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।
तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर है आज बस्ती में,
झूम रहे है सब मस्ती में।
रंगों तुम रंग दूँ मैं,
रंग दे ये सारा ज़हान,
बस हँसे और गले लगें,
और भूले दुश्मनी की निशान।
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार,
हैप्पी होली।
Latest Happy Holi Shayari In Hindi:
होली के इस पर्व पर,
लगे रंग हर गाल,
राष्ट्र रंग सब में रमे,
हर घर हो खुशहाल।
होली है दिल संभाल के रहना,
क्योंकि लोग गालों पर रंग लगाकर,
दिल का रंग चुरा लेते है।
सुबह रंगीली शाम रंगीली,
ऐसी आयी है ये होली,
सब पर बरसे रंग कई,
पर मेरी खाली थी झोली।
बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको,
रंगकर फिर से होली मनाएंगे।
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा,
मेरे पिया जब मेरे संग होगा।
जब भी आती देखी होली,
रात अँधेरी मुझको बोली,
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको,
पर सुबह ने आँख न खोली।
जला दो सारी बुराईयां,
मिटा दो सारी गलतफहमियां,
अपना लो सारी अच्छाईयां,
मुबारक हो होली की रंगीलियाँ।
New Holi Shayari in Hindi for Wishes:
किसी के रंग वाले गुब्बारा मारने पर,
उसे कैच करके वापस उसी को मारने से सन्नी दे,
ओल जैसी फीलिंग आती है।
पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चाँदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आपको होली।
रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।
रंग बरसे ऐसे मेरे आँगन,
तेरी यादें रंगीन हो गई,
जब तक तू साथ था मेरे सनम,
होली का रंग चढ़ता था अंग अंग।
रंगों का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।
रंगों से भर देंगे खुशियाँ,
होली में खाएंगे गुजिया,
खूब लगाएंगे अबीर गुलाल,
जिंदगी हो जाएगी सबकी गुलजार।
हवाओं के साथ अरमान भेजा है,
मैसेज के जरिये पैगाम भेजा है,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पहले होली का राम-राम भेजा है।
Holi Attitude Shayari In Hindi:
रंगों से भरी शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
जिंदगी का सिर्फ एक ही हो मकसद,
की लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी।
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”,
ये कहकर रंग डाल जाते हैं,
दिवाली आने पर आप भी,
“बुरा न मानो, दिवाली है”,
कहकर उनपर बम डाल देना।
गलियों में निकलो बना के टोली,
हर लड़की की भीगा दो चोली,
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो,
वरना रंग लगाओ और कह दो।
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आए,
आओ मिलकर होली मनाये।
खुशियों से हो ना कोई दुरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
Best Funny Holi Shayari with Cartoon Images:
रंग बरसे भीगे चुनर वाली,
पर पैग लगाकर नाचते हुए ,
हर लौंडा खुद को अमिताभ ही समझता है।
घबराईए मत,
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है,
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे,
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे,
रंग बदलने वालो से डरे,
हैप्पी होली।
एक दुसरे को जम के रंग लगाओ,
नाचो गाओ ठुमके लगाओ,
हंसो और हंसाओ ख़ुशी मनाओ,
मिठाई खाओ और खिलाओ।
रंगों की बौछार हो जाए,
इस होली कुछ खास हो जाए,
यारों से मिले सब यार,
बस फिर भंग का जाम हो जाए।
खा के गुजिया पी के भांग,
लगा के थोडा-थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेंले होली हम तेरे संग।
इस होली में आपके सब दुःख दर्द धुल जाए,
और रंगपंचमी के सारे रंग,
आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ।
गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो,
कपड़े पर रंग से छीटों से,
खुशरंग अजब गुलकारी हो।
वसंत ऋतू की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नील हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Holi Funny Shayari In Hindi:
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही है उनको नहलाने की तैयारी,
अगर बाहर तुम नहीं आये तो,
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
फूलों ने खिलना छोड़ दिया,
तारों ने चमकाना छोड़ दिया,
होली में अभी बाकी है कई दिन,
फिर आपने अभी नहाना क्यों छोड़ दिया।
मेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ हैं,
मस्ती है ठिठोली है,
बिना मेरे प्यारी जानेमन,
बीवी के क्या सूनी सूनी होली है।
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चाँदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग-बिरंगी होली।
रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने,
कौन सा रंग लगाऊं तुम्हें,
हमने भी कह दिया,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है।
रंग के त्यौहार में,
सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो,
आपका संसार यही दुआ है हमारी,
भगवान से हर बार।
रंगो का त्यौहार आया है,
हजारों खुशिया लाया है,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको,
इसलिये, शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है।
Hindi Holi Shayari Images हिंदी होली शायरी:
यह जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है।
लाल रंग सूरज से,
नीला रंग आसमान से,
हरा रंग हरियाली से,
गुलाबी रंग गुलाब से,
तमाम खुशियां मिलें आपको,
ये दुआ करते हैं हम दिल से।
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
गुलाल का रंग,
गुब्बारों की मार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
ओ खुदा आज तो कुछ रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगें,
लगवा दो किसी लड़की के हाथों रंग इन्हें,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहाएंगे।
देते हम आपको तहदिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाए,
आपके सभी सपने फटाक से पुरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी ना आयें।
देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।
त्यौहार ये रंग का, त्यौहार ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ आज, होली है आई,
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
होली मुबारक हो।
खुदा करे हर साल चाँद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।
Happy Holi Shayari In Hindi And English:
दिल सपनो से Houseful है,
पूरे होंगे वो Doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Colorful है।
मछली को English में कहते है Fish,
हम आपको बहुत करते है Miss,
हमसे पहले कोई न कर दे आपको Wish,
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहे है Wish।
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे,
आपको आने वाला हर पल,
Happy Colorful & Joyfull होली।
दारु की खुशबू,
Beer की मिठास,
गाँजे की रोटी,
चरस का साग,
भाँग के पकोड़े,
Old GF का प्यार,
मुबारक हो सब नशेड़ियों को होली का त्यौहार।
दारू की खुशबू,
बियर की मिठास,
गांजे की रोटी,
चरस का साग,
भांग के पकोड़े
और विल्स का प्यार,
लो आ गया फिर नशेड़ियों का त्यौहार।
Boy– हर सन्डे के दिन आपके चेहरे,
पर रंग क्यों लगा होता है,
Girl – अरे मैं हर सन्डे होली खेलती हूँ,
Boy – क्यों?
Girl – अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि,
“Sunday मतलब Holiday”।
रंगों का त्यौहार है आया,
साथ अपने खुशियाँ है लाया,
आपके चेहरे पर अलग खुमार है आया,
मेरा wait करना जानम में रंगो की बारात ले आया।
हमसे पहले किसी से रंग न लगवाना,
और सबसे पहले हमसे Wishes है पाना,
अब इंतजार wait करना जाना,
क्यूंकि हमें आपके घर पर है आना।
Holi Shayari Hindi Main होली शायरी हिंदी में:
भर भर के जाम पिलाओ,
छंग और मृदंग बजाओ,
गिले -शिकवे भूल जाओ,
मन गलियारें चहके ऐसी,
सतरंगी चादर फहराओ,
आओ सब मिलकर होली मनाओ।
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
चंदन की खुशबू,
रेशम का हार,
फाल्गुन की फुहार,
रंगों की बहार,
दिल की उम्मीदें अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
रंग से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
त्यौहार ये रंग का त्यौहार ये भंग का,
मस्ती में मस्त हो जाओ आज होली है आई,
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
होली मुबारक हो।
हम आपके दिल में रहते है,
हर दर्द बड़े प्यार से सहते है,
कोई हम से अहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते है।
आई है देखो होली है आई,
संग अपने ये अनगिनत खुशियाँ है लाई,
घरों में बन रहे है पकवान और मिठाई,
हमारी और से आप सभी को होली की बधाई।
My Words: I hope this article fulfills your query and provides you with what you are looking for. If you want to support me you can share this article with your friends. You can follow me on Instagram.@socialstatusdp_