Raksha Bandhan Wishes in Hindi रक्षा बंधन की शुभकामनाएं: यह लेख भाई बहन के पावन रिश्ते को समर्पित त्यौहार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में प्रकाशित किया जा रहा है। इस लेख की मदद से आप अपने भाई, बहन और प्रियजनों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं और शायरी भेज सकेंगे। यह लेख में रक्षा बंधन पर भेजी जाने वाली शुभकामनाओं, शायरी, वाक्यांश और राखी फोटो, तश्वीर, इमेजेज का एक बड़ा संग्रह है।
आप इस लेख में प्रकाशित रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं अपने भैया को, अपनी बहन को, या अपने मित्र जो आपके परिचित हो, को भेज कर रक्षा बंधन की बधाई दे सकते हो। इस पोस्ट में दी गयी रक्षा बंधन की इमेजेज को आप सोशल मीडिया साइट्स पर अपने भाई और बहन के साथ टैग और शेयर कर सकते हो।
हम अपने पाठको के लिए निरंतर लेख प्रकाशित करते रहते है। यदि आप पसंद करे तो आप वर्ष 2024 के लिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं फोटो पोस्टर डाउनलोड कर सकते है।
Raksha Bandhan Wishes in Hindi रक्षा बंधन की शुभकामनाएं:
लेख के इस भाग से आपको रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं और फोटोज, इमेजेज का संग्रह मिलेगा। इन रक्षा बंधन शुभकामनाओं को अपने अपनों को भेजे और शुभकामनाओं अपना काम करने दे। रक्षा बंधन की शुभकामना की कई सुंदर और आकर्षक फोटो भी साझा की जा रही है। जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया खातों पर साझा कर सकते है।
आपको और आपके परिवार को रक्षाबंधन की बहुत बहुत बधाई।
भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना, रक्षाबंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई, खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई, बहनों के हाथों से सजी आज भाई की कलाई, सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
रक्षा बंधन की शायरी Raksha Bandhan Shayari:
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन। माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन। प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी। देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन।
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार। रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार। नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन। सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार। सभी को रक्षाबंधन की बधाई।
चन्दन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई बहन का प्यार। मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं, हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं, पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ, इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।।
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी। किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी। रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना। गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना। आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना। सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना।
हमारा नवीनतम लेख जिसमे आपको इस वर्ष भाई दूज की तिथि और उस से जुडी जानकारी मिलेगी।
Raksha Bandhan Wishes in Hindi for Brother रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भाई के लिए
लेख के इस भाग में, हमने सभी बहनों के लिए हिंदी भाषा में सुंदर रक्षा बंधन की शुभकामनाओं का एक संग्रह साझा किया है ताकि हर कोई अपने भाइयों को सुंदर रक्षा बंधन की बधाई और संदेश भेज सके और इस वर्ष रक्षा बंधन मना सके।
रिश्ता हम भाई बहन का। कभी खट्टा कभी मीठा। कभी रूठना कभी मनाना। कभी दोस्ती कभी झगड़ा। कभी रोना और कभी हसाना। ये रिश्ता है प्यार का। सबसे अलग सबसे अनोखा।।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी। प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी। भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी। बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना! वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार! पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार। रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं ।।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ। जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ। राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ। अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो। भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो। रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में। आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता। रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।
सूरज की तरह चमकते रहो। फूलों की तरह महकते रहो। यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो|
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है। हर परेशानी में उसके साथ होता है। लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना। तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|
खुश किसमत होती है वो बहन। जिसके सर पर भाई का हाथ होता है। हर परेशानी में उसके साथ होता है। लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना। तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
रक्षाबंधन के साथ आप भाई दूज की शुभकामनाएं भी पढ़ना पसंद करेंगे।
Raksha Bandhan Wishes in Hindi for Sister रक्षा बंधन की शुभकामनाएं बहन के लिए
इस लेख में दी गयी रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ, फोटो, इमेजेज और संदेशो के साथ अपनी बहन को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भेजे। इस रक्षा बंधन पर अपनी बहन को शुभकामनाएं और फोटो भेज कर उन्हें खास होने का आभास कराये।
बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार , रिश्ता बने रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार! रक्षाबंधन की बधाई भाई।
अपनी दुओं में जो, उसका जिक्र करता है। वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है।
बहना ने बांधा है भाई की कलाई पर प्यार, धागा है कच्चा पर रिश्ते है पक्का। हैप्पी राखी।।
हमारा प्यार कोई निरमा पाउडर नहीं है, जो पहले इस्तेमाल करें और फिर विश्वास करें। हमारा प्यार तो LIC है, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी! रक्षाबंधन की बधाई भैया।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं, हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं, पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ, इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।।
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार, सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार, भारत मां की सेवा में छूटा हर त्यौहार। रक्षाबंधन की सभी को ढेरो बधाई।
मेरे आत्मविष्वास तब और बढ़ जाते है, जब भाई कहता है बहन तु चल मैं तेरे साथ हूँ। रक्षाबंधन की ढेरो बधाई।
#happyrakshabandhan #rakshabandhan #happyrakhi #rakshabandhan #rakhiwishes #rakshabandhanselfie #rakshabandhanwithfamily #rakhi #rakshabandhanwishes #happyrakshabandhanwishes #happyrakhiwishes #mybrother #mysister #familytime #newlook #rakhilook #myrakhi #love #siblings #dearbhaiya #deardidi #loveyou #socialstatusdp @socialstatusdp
मेरे शब्द: मैं आशा करता हूँ, आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को अपने मित्रो और प्रियजनों के साथ साझा कर मुझे प्रोत्साहित करे। आपसे आग्रह है, यदि इस लेख में आपको कोई त्रुटि, कमी या गलती मिले या आप इस लेख में सुधार के लिए कोई सुझाव देना चाहते हो तो इस लेख के अंत में कमेंट में लिखे। मेरे ब्लॉग पर आने और इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।