#1 श्री लक्ष्मी जी की आरती Mata Lakshmi Aarti in Hindi Lyrics

यह लेख माता लक्ष्मी के श्री चरणों में सम्पर्पित है इस लेख में हम अपने पाठको के साथ श्री लक्ष्मी जी की आरती श्री लक्ष्मी जी की आरती Mata Lakshmi Aarti in Hindi with Lyrics साझा कर रहे है।

आशा करते है, इस लेख में दी गयी माता लक्ष्मी जी की आरती को पढ़ कर आपको संतुष्टि की प्राप्ति हो।
यदि आप माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा चाहते है तो हमारे लेख “श्री अष्ट लक्ष्मी स्त्रोत” का जाप अवश्य करे।

ऐसा कहा जाता है श्री अष्ट लक्ष्मी स्त्रोत के पाठन (पढ़ने) से आपको मन की शांति के साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।

श्री लक्ष्मी जी की आरती Mata Lakshmi Aarti in Hindi Lyrics

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता।

तुम को निस दिन सेवत,
मैया जी को निस दिन सेवत
हर विष्णु विद्याता।
ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

उमा रमा ब्राह्मणी, तुम ही जग माता,
ओ मैया तुम ही जग माता ।
सूर्य चन्द्र माँ ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता।।

दुर्गा रूप निरन्‍जनि, सुख सम्पत्ति दाता।
ओ मैया सुख सम्पति दाता।
जो कोई तुम को ध्याता, ऋद्धि सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता।।

तुम पाताल निवासिनि, तुम शुभ दाता
औ मैया तुम ही शुभ दाता।
कर्म प्रभाव प्रकाशिनि, भव निधि की दाता
ॐ जय लक्ष्मी माता।।

जिस घर तुम रहती तहँ सब सदगुण आता।
औ मैया सदगुण है आता।
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता।।

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
ओ मैया वस्त्र ना पाता ।
खान पान का वैभव, सब तुम से आता
ॐ जय लक्ष्मी माता।।

शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता
ओ मैया क्षीरोदधि जाता।
रत्न चतुर्देश तुम बिन, कोर्ड नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता।।

महा लक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता
ओ मैया जो कोई गाता।
उर आनंद समाता, पाप उत्तर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता।।

श्री लक्ष्मी जी की आरती इमेज फोटो Shri Lakshmi Aarti Images Photo

लेख के इस हिस्से में आप के लिए माता लक्ष्मी की आरती का चित्र संस्करण दिया जा रहा है। आप श्री लक्ष्मी जी की आरती इमेज फोटो Shri Lakshmi Aarti Images Photo को फोटो के निचे दिए डाउनलोड बटन की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment